तबलीगी जमात में शामिल जिन लोगों ने खुद को छुपाया उनके खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई: मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि तबलीगी जमात में शामिल हुए जिन लोगों ने तथ्यों को छुपाया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। जमात से वापस आए लोगों की युद्ध स्तर पर तलाश करके उन्हें क्वारंटीन किया जाए।
 

जमात में शामिल होने वाले जो लोग विदेशी हैं उनके पासपोर्ट फिलहाल जब्त कर लिया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि इन लोगों की गलतियों का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े। मानवता के खिलाफ किसी भी तरह की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लोगों ने मानवता के खिलाफ जाकर कार्य किया है उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर लॉकडाउन के दौरान गठित की गई टीम इलेवन के साथ बैठक में ये निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक में गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने की योजना की समीक्षा की और निर्देश दिया कि जरूरी सामानों की आपूर्ति में जो वाहन लगे हैं उन्हें बिल्कुल भी न परेशान किया जाए लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि इन वाहनों से सवारियां न ढोई जाएं। इसके साथ ही हर गरीब, जरूरतमंद और श्रमिक तक सरकार की तरफ से दी जा रही एक हजार रुपय की मदद अवश्य पहुंच जाए।

सरकार की तरफ से दावा किया गया कि बुधवार को सुबह 10 बजे तक 40 लाख लोगों तक मुफ्त राशन बांटा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जरूरी सामानों की आपूर्ति चेन टूटनी नहीं चाहिए जरूरी सामान पहुंचते ही रहना चाहिए।


'सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी'



मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों में लोगों की मदद करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन से कटौती की जा रही है पर उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी कर्मचारी के वेतन आदि से कोई कटौती नहीं की जाएगी उल्टे उनका पूरा वेतन पहले सप्ताह में ही उनके अकाउंट में पहुंचा दिया जाएगा। सरकार अपने संसाधनों से ही लोगों की पूरी मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि आपदा कार्य में लगे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मियों समेत हर सरकारी कर्मचारी और संविदा कर्मियों की सैलरी हर हाल में पहले सप्ताह में पहुंच जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी के वेतन से जुड़ी समस्या सामने नहीं आनी चाहिए यदि ऐसी समस्या आई तो जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के अन्य बिलों का भी अतिशीघ्र भुगतान किया जाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट तौर पर कहा कि आपदा कार्य में लगे हर कर्मचारी का 50 लाख का बीमा सुनिश्चित कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कोई भूखा नहीं रहना चाहिए। अनाज के सरकारी गोदाम जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खुले रहने चाहिए हर जरूरतमंद तक भोजन अवश्य पहुंचे।