दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद जलसे में शामिल होने वाले तब्लीगी जमात के लोगों का मामला सामने आने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के लिए मुसलमानों को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। ट्विटर के जरिए वह उन लोगों की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जो तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को निशाना बना रहे थे।
उमर ने कई ट्वीट करते हुए लिखा कि, अब सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के लिए मुसलमानों को निशाना बनाना ज्यादा आसान हो जाएगा। उन्होंने ट्रोल करने वालों पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो लोग हैश टैग तब्लीगी वायरस के साथ ट्वीट कर रहे हैं वह वायरस की तुलना में ज्यादा खतरनाक हैं क्योंकि यह लोग दिमागी रूप से बीमार होते हैं। उन्होंने लिखा कि देश के ज्यादातर मुसलमानों ने सरकारी नियमों और सलाहों का ठीक उसी तरह पालन किया है जैसे कि किसी और ने किया।
शिवराज के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर की रिट्वीट
उमर अब्दुल्ला ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर भी रीट्वीट करके निशाना साधा है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शिवराज सिंह चौहान के साथ सैकड़ों विधायक इकट्ठा हुए थे।